शेख हसीना को इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार
15 नवंबर
लंदन में वैज्ञानिकों को पृथ्वी के आकार के दो अंतरिक्षीय पिंड (वाइट ड्वार्फ) दिखाई दिए।
16 नवंबर
जन्म से बहरे भारतीय मूल के 19 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी छात्र राजबल ने तीन माह तक चली एसएज गॉट टैलेंट टीवी शो में विजेता बन 33000 डॉलर का पुरस्कार जीता।
18 नवंबर
जोहानिसबर्ग में हुए प्राइड ऑफ इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता में केमिकल इंजीनियर वेरुष्का चेट्टी को मिस प्राइड ऑफ इंडिया 2009 और प्रबंधन के अंतिम वर्ष के छात्र जतिल नाना को मिस्टर प्राइड ऑफ इंडिया 2009 के खिताब से नवाज गया।
द न्यू ऑक्सफोर्ड अमेरिकन डिक्शनरी ने अनफ्रेंड को वर्ड ऑफ द इयर (इस साल का शब्द) घोषित किया है। अनफ्रेंड का शाब्दिक अर्थ किसी भी सोशल नेटवर्रि्कग साइट से मित्रों की सूची में से किसी व्यक्ति को हटाना होता है।
19 नवंबर
कम बजट की हॉरर मूवी पैरानॉमल एक्टिविटी अमेरिकी इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनीं।
20 नवंबर
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को वर्ष 2009 के प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार के लिए चुना गया।
गुरुदत्त की अनेक फिल्मों के पटकथाकार और लेखक और साहिब बीवी और गुलाम से निर्देशक बने अबरार अल्वी का निधन।
21 नवंबर
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलने भारतीय प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह वाशिंगटन के लिए रवाना हुए।
मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला के अनुसार किन्नरों की अलग पहचान के लिए मतदाता पहचान पत्र पर अब टी लिखा जाएगा।
खेल जगत
16 नवंबर
सार्बिया के शीर्ष टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक ने पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता।
17 नवंबर
पाकिस्तान के विवादास्पद क्रिकेटर शोएब अख्तर ने अतिरिक्त चर्बी निकालने के लिए लंदन से लिपोसक्शन सर्जरी कराई।
18 नवंबर
10वींएशियन जुनियर जूडो चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले निप्पू जम्वाल पहले भारतीय बने।
श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज प्रसन्ना जयवर्द्धने और महेला जयवर्द्धने ने मिलकर भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में छठे विकेट के लिए 351 रनों की साझेदारी कर 72 साल पुराना रिकॉर्ड तोडा।
20 नवंबर
भारत और श्रीलंका के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा।
21 नवंबर
फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा ने एशियाई चैंपियन ईराक को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से निलंबित करने की घोषणा की।
अर्थ जगत
महिंद्रा सत्यम को 37 कंपनियों से कुल 1,230.40 करोड रूपये के बकाए की वसूली के संबंध में कानूनी नोटिस मिले हैं।
19 नवंबर
अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड ऐंड पुअर्स (एस एंड पी) के एशिया प्रशांत के मुख्य अर्थशास्त्री सुबीर गोकर्ण को भारतीय रिजर्व बैंक का डिप्टी चेयरमैन नियुक्त किया गया।
लक्ष्मी मित्तल ने ओएनजीसी की भागीदारी में कजाकिस्तान में तेल क्षेत्र विकसित करने की परियोजना से हाथ खींचा।
आईटी कंपनी विप्रो लिमिटेड ने (एपीएसी) इमर्रि्जग मार्केट्स एसआई पार्टनर श्रेणी में टेराडाटा पार्टनर इम्पेक्ट अवॉर्ड हासिल किया।
20 नवंबर
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार सप्ताहांत में 285.414 अरब डॉलर से बढकर 286.376 अरब डॉलर हुआ।