फैशन का जलवा

ऐसी है फैशन की दुनिया, जहां कभी शाम ढलती ही नहीं है। यही वजह है कि आज के युवाओं में फैशन को लेकर पैशन है। दिल्ली फैशन वीक, पेरिस, मिलान और न्यूयॉर्क में आकर्षक परिधानों में रैंप पर कैटवॉक करती मॉडल और हर डिजाइन पर लोगों की तालियों की बरसात! यह मंजर डिजाइनर की सफलता की कहानी बयां करता है। लोगों को सुंदर बनाने का जुनून आपमें है, तो फैशन डिजाइनिंग का क्षेत्र आपका इंतजार कर रहा है। आज भारतीय फैशन की दुनिया से निकलकर रितु बेरी, मनीष मलहोत्रा, रोहित बल जैसे तमाम डिजाइनर दुनिया भर में अपने हुनर का डंका बजा रहे हैं।

कैसे लें एंट्री

इस क्षेत्र में कदम रखने के लिए फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना जरूरी है। नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी और पर्ल के अलावा और भी कई इंस्टीटयूट्स हैं, जहां से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया जा सकता है। फैशन डिजाइनिंग के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। निफ्ट जैसे इंस्टीटयूट में एडमिशन के लिए रिटेन एग्जाम, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के दौर से गुजरना पडता है। पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए किसी भी विषय में स्नातक होना आवश्यक है। फैशन डिजाइनिंग का क्षेत्र तीन ब्रांचों में विभाजित है-गारमेंट डिजाइन, लेदर डिजाइन और एक्सेसरीज व ज्यूलॅरी डिजाइन। इसके अलावा फैशन बिजनेस मैनेजमेंट, फैशन रिटेल मैनेजमेंट, फैशन मार्केटिंग, डिजाइन प्रोडक्शन मैनेजमेंट आदि कोर्स में विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं। इन सभी क्षेत्रों में मान्यता प्राप्त संस्थानों से ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स किए जा सकते हैं।

फैशन डिजाइनिंग का क्रेज

टीवी सीरियल और फिल्म के दीवानों की देश में कमी नहीं है। खासकर टीवी सीरियल की पैठ तो आज घर-घर में हो चुकी है। टीवी सीरियल्स और फिल्मों में डिजाइन कपडों को देख कर लोगों का के्रज फैशन के प्रति अब देखते ही बनता है। यह भी एक वजह है, जिससे पिछले कुछ वर्षो में फैशन इंडस्ट्री में काफी उछाल आया है। उद्योग चैंबर एसोचैम के मुताबिक, भारतीय फैशन इंडस्ट्री वर्ष 2012 तक 7 अरब डॉलर के आंकडे को पार कर जाएगी। जिस तरह से लोगों में आज फैशन एक्सेसरीज के प्रति दीवानगी बढती जा रही है, उससे इस क्षेत्र का फलक और बडा होने की उम्मीद है।

फैशन की दुनिया

अक्सर लोगों को लगता है डिजाइनर सपनों की दुनिया में विचरण करते रहते हैं। लेकिन असलियत यह है कि उसका काम काफी चुनौतीपूर्ण होता है, क्योंकि बाजार की मांग के अनुरूप किसी खास प्रोडक्ट, सीजन और प्राइस को ध्यान में रखकर उसे काम करना पडता है। पिछले कुछ वर्षो में यह क्षेत्र तेजी से बदला है। देखा जाए, तो कुछ साल पहले तक भारत में एक भी ऐसा फैशन डिजाइनर नहीं था, जिसे वैश्विक स्तर पर पहचाना जाए। लेकिन आज रितु कुमार, रितु बेरी, रोहित बल, सुनीत वर्मा, जेजे वालिया, तरुण तहिलियानी जैसे नामों की चर्चा दुनिया भर में है। रितु बेरी ने तो हॉलीवुड के बडे स्टार निकोलस किडमन और कैट होम्स के कपडे भी डिजाइन कर चुकी हैं।

नौकरी के अवसर

क्रिएटिव लोगों के लिए यहां मौकों की कमी नहीं है। फैशन डिजाइनिंग का जॉब काफी चकाचौंध भरा होता है। यहां हमेशा कुछ नया करने की चुनौती होती है। इस समय फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में गारमेंट और एक्सेसरीज डिजाइनर की काफी डिमांड है। फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद फैशन हाउस और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में रोजगार के अच्छे अवसर हैं। यहां आप प्रोडक्शन, फैशन मार्केटिंग, डिजाइन प्रोडक्शन मैनेजमेंट, फैशन मीडिया, क्वालिटी कंट्रोल, फैशन एक्सेसरीज डिजाइन और ब्रांड प्रमोशन में काम कर सकते हैं। इसके अलावा कॉस्टयूम डिजाइनर, फैशन कंसल्टेंट, टेक्निकल डिजाइनर, ग्राफिक डिजाइनर, प्रोडक्शन पैटर्न मेकर, फैशन कॉर्डिनेटर आदि के रूप में भी शानदार करियर बना सकते हैं।

सैलॅरी की चमक

फैशन डिजाइनिंग में सैलॅरी भी काफी बेहतर है। शुरू-शुरू में आपकी सैलॅरी 10,000 से 14,000 रुपये महीने हो सकती है। लेकिन दो-तीन साल बाद, जब आप डिजाइनिंग में कुशल हो जाते हैं, तो सैलॅरी काफी बढ जाती है। जब आप इस फील्ड में एक बार जाने-पहचाने नाम बन जाते हैं, तो लाखों की कमाई कर सकते हैं।

इंस्टीटयूट वॉच

नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद

www.nid.edu

नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ फैशन डिजाइन, चंडीगढ

www.nifd.net

नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, गांधीनगर, बेंगलुरु

www.niftindia.com

नॉर्थ इंडिया इंस्टीटयूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, मोहाली

www.niiftindia. com

पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन, नई दिल्ली

www.pearlacademy.com

गवर्नमेंट इंस्टीटयूट ऑफ गारमेंट टेक्नोलॉजी

www. punjabteched. com

एफडीडीआई, नोएडा

www.fddiindia.com

सिम्बॉयोसिस इंस्टीटयूट ऑफ डिजाइन

www.symbiosisdesing.ac.in

इंटरनेशनल इंस्टीटयूट ऑफ फैशन डिजाइन, नई दिल्ली

www.nifd.net

सत्यम फैशन इंस्टीटयूट, नोएडा

www.satyamfashion.ac.in

इंटरनेशनल इंस्टीटयूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली

www.iiftindia.net

कोर्स का क्रेज

फैशन डिजाइनिंग कोर्स के प्रति स्टूडेंट्स में जबर्दस्त के्रज देखा जा रहा है। कितना आकर्षक है यह करियर..

कितना रोमांचक है फैशन डिजाइनिंग?

इस फील्ड में इतना रोमांच है कि आप हर समय जोश और जज्बे से भरे रहते हैं। यहां कुछ भी ठहरा हुआ नहीं है। आज यहां रातों-रात सारे समीकरण बदल रहे हैं। मौसम के हिसाब से कट और कलर तो बदलते ही हैं, लेकिन अब तो लगता है कि स्टाइल और मैटीरियल आदि चलन में आने से पहले ही बदल जाते हैं!

कैसे बना जा सकता है सफल फैशन डिजानइर?

इस क्षेत्र में सफल होने के लिए जरूरी है कि ड्राइंग, स्केच की स्किल के साथ-साथ मार्केट ट्रेंड और कलर की भी अच्छी समझ हो। आपके आइडियाज दूसरे से अलग हों। इसके साथ ही डिजाइनर को प्रोडक्शन की जानकारी के अलावा टेक्नोलॉजी, बिजनेस एथिक्स, कॉस्टिंग आदि की अच्छी समझ भी जरूरी है।

कितनी संभावनाएं हैं इस फील्ड में?

आज फैशन इंडस्ट्री एक रोमांचक दौर से गुजर रही है। इस फील्ड में रोजगार के अवसर भी खूब हैं। डिजाइनरों के लिए प्रोडक्शन, मार्केडाइजिंग कंपनी, फैशन रिटेल कंपनी, बुटिक्स, एक्सपोर्ट हाउस आदि में नौकरियों की अच्छी संभावनाएं हैं। इसके अलावा फ्रीलांस के तौर पर काम करने का भी भरपूर मौका है। यदि आप कुछ वर्षो का अनुभव हासिल कर लेते हैं, तो खुद का बुटिक या फिर फैशन हाउस भी खोल सकते हैं।

(बातचीत पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन के गु्रप डायरेक्टर एकेजी नैयर से)

अमित निधि