फैशन जिज्ञासा

1. मेरी बॉडी का बॉटम पोर्शन हेवी है और टॉप पोर्शन पतला है। मुझे वेस्टर्न ड्रेसेज पहनने का शौक है, लेकिन अपनी पियर शेप्ड बॉडी के कारण मैं वेस्टर्न ड्रेसेज अवॉयड करती हूं। मुझे बताएं कि किस तरह की ड्रेसेज मुझ पर सूट करेंगी? श्रुति, लखनऊ पियर शेप्ड बॉडी वालों के बॉटम पोर्शन पर लूज ड्रेसेज अच्छी लगती हैं। आप जो भी ड्रेस चूज करें, ध्यान रखें कि वह बॉटम पोर्शन पर बॉडी हगिंग न हो। साथ ही आप टॉप पोर्शन पर फिटिंग का विशेष ध्यान रखें। कोई भी फ्लेयर वाली ड्रेस आपकी बॉडी पर फबेगी। 2. मैं ज्यादातर सलवार-कुर्ता पहनती हूं। सर्दियों में कार्डिगंस पहनना मुझे अच्छा नहीं लगता, क्योंकि मुझे लगता है कि वह मेरे लुक को खराब करता है। मुझे बताएं कि सर्दियों में मैं कार्डिगंस के अलावा क्या पहन सकती हूं ताकि मैं सलवार-कुर्ते भी पहन सकूं और मेरा लुक भी खराब न लगे? प्रतीक्षा, उदयपुर सलवार कमीज पर कार्डिगंस सबसे ज्यादा फबते हैं, लेकिन अगर आप उन्हें नहीं पहनना चाहतीं तो लांग कोट्स ट्राई कर सकती हैं। इस सीजन लांग कोट्स का फैशन जोर पर रहेगा। आउटफिट चाहे इंडियन हो या वेस्टर्न, ये सभी पर अच्छे लगते हैं। 3. सर्दियों के मौसम में कॉलेज जाने के लिए साधारण जींस-पुलोवर या जैकेट वाले लुक से बोर हो चुकी हूं। कुछ ऐसा बताएं जिससे मैं थोडा डिफरेंट दिखूं और अच्छा महसूस करूं। पायल चैटर्जी, डिबरूगढ सर्दियों में जींस-पुलोवर या जैकेट का कोई विकल्प नहीं हो सकता, लेकिन आप इन्हें खूबसूरत तरीके से एक्सेसराइज करके अपने लुक को और बेहतर बना सकती हैं। इस सीजन में स्कार्फ का फैशन जोर पर रहेगा। स्कार्फ को अलग-अलग तरह से टाई करके आप डिफरेंट लुक क्रिएट कर सकती हैं। साथ ही अपने शूज को बदलते रहें। साधारण स्पोर्ट शूज के बजाय बूट्स या बूटीज ट्राई करें। इसके अलावा इस सीजन में लेयरिंग का बहुत फैशन रहेगा। कई सारे गारमेंट्स को एक साथ को-ऑर्डिनेट करके लेयरिंग बनाएं, इन सब तरीकों से आप बोरिंग लुक से इतर कुछ डिफरेंट कर सकती हैं। 4. मैं अपनी बहन की शादी में पहली बार ब्राइड्समेड बनूंगी। मैं इस मौकेपर एकदम डिफरेंट लगना चाहती हूं। मेरी उम्र 19 वर्ष है, हाइट 5 फुट 6 इंच और बॉडी स्लिम है। मैं साडी पहनना चाहती हूं। मुझे बताएं कि मुझे किस तरह की साडी का चुनाव करना चाहिए। सीमा, भोपाल आपकी बॉडी स्लिम है, इसलिए आप हल्के फैब्रिक की साडी ट्राई कर सकती हैं, मसलन नेट। इस साडी को एक अलग अंदाज में ड्रेप करके आप डिफरेंट लुक पा सकती हैं। आप अपने ब्लाउज के साथ भी थोडा एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। ट्रेडिशनल कट्स के बजाय कुछ कंटेंपरेरी कट्स ट्राई करें। अपने मेकअप और हेयर स्टाइल पर भी विशेष ध्यान दें। 5. मैं सर्दियों में भी अपनी शॉर्ट स्क‌र्ट्स को पहनना चाहती हूं। मुझे बताएं कि इन्हें मौसम के हिसाब से कैसे पहना जा सकता है? रितु, बैंगलोर सर्दियों में शॉर्ट स्क‌र्ट्स को छोडने की बिलकुल जरूरत नहीं है, खासकर तब जब लेयरिंग फैशन में हो। आप लेगिंग्स या स्लैक्स के साथ इन्हें टीम करके सर्दियों के हिसाब से उपयुक्त बना सकती हैं। साथ ही इन सर्दियों में बूट्स का फैशन भी जोर पर रहेगा। लांग लेंथ बूट्स को अपनी शॉर्ट स्क‌र्ट्स के साथ पहनकर आप ट्रेंडी लुक पा सकती हैं। इन ऑप्शंस को ट्राई करते समय आपको कलर को-ऑर्डिनेशन को ध्यान में रखने की जरूरत है। सखी प्रतिनिधि