स्वास्थ्य समस्याएं एवं बचाव- सर्विक्स कैंसर

भारत में ज्यादातर स्त्रियां सर्विक्स कैंसर की शिकार होती हैं। यह कैंसर स्त्रियों के गर्भाशय से संबंधित होता है। स्त्रियों को होने वाले कैंसर में लगभग 40 प्रतिशत मामले सर्विक्स कैंसर के ही होते हैं।

कारण

1. व्यक्तिगत सफाई पर ध्यान न देना

2. कम उम्र में विवाह

3. अधिक बच्चे या बार-बार गर्भपात होना

4. धूम्रपान

5. बिना डॉक्टर की सलाह के लंबे समय तक गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन

4. सहवास के दौरान यौन संक्रमण

लक्षण

1. पीरियड्स के अलावा अचानक कभी भी ब्लीडिंग

2. वजाइना से सफेद स्त्राव

3. पेट के निचले हिस्से में दर्द

4. सहवास के दौरान ब्लीडिंग

अगर इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे तो बिना देर किए किसी स्त्री रोग विशेषज्ञ से सलाह लें।

बचाव

1. व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखें, हमेशा अच्छी क्वालिटी का सैनिटरी पैड और सहवास के दौरान कॉण्डम का इस्तेमाल।

2. अब तक किए गए अध्ययनों से यह बात सामने आई है कि विटमिन ए की कमी से सर्विक्स कैंसर होने का खतरा रहता है। इसलिए अपने भोजन में विटमिन ए युक्त खाद्य पदार्थो जैसे गाजर, चुकंदर, पपीता, आम आदि जरूर शामिल करें।

3. स्त्री रोग विशेषज्ञ से नियमित रूप से जांच कराती रहें।

4. अब सर्विक्स कैंसर से बचाव के टीके भी उपलब्ध हैं। हालांकि इसकी शत-प्रतिशत सफलता का दावा नहीं किया जा सकता। फिर भी एहतियात के तौर पर आप टीके लगवा सकती हैं।