स्वास्थ्य समस्याएं एवं बचाव- यूरिनरि ट्रैक इनफेक्शन

यूरिनरी ट्रैक इनफेक्शन (यूटीआई) स्त्रियों में होने वाली सामान्य स्वास्थ्य समस्या है, जो उपचार के बाद प्राय: ठीक हो जाती है।

कारण

1. स्त्रियों की शारीरिक संरचना इस समस्या का सबसे बडा कारण है। बॉवल और वजाइना के पास होने के कारण बॉवल की त्वचा के आसपास मौजूद बैक्टीरिया यूरेथ्रा के रास्ते होते हुए, ब्लॉडर या यूरिनरी ट्रैक के दूसरे हिस्सों में पहुंच जाता है, जिससे यूटीआई की समस्या होती है।

2. सहवास के दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान न रखना भी इसका कारण है।

3. यूरिन के प्रेशर को बहुत देर तक रोक कर रखने से ब्लॉडर के मसल्स पर उनकी क्षमता से अधिक दबाव पडता है, जिससे वे कमजोर पड जाते हैं और यूटीआई की आशंका बढ जाती है।

4. गर्भावस्था और डायबिटीज

लक्षण

1. यूरिन डिसचार्ज करते समय दर्द और जलन महसूस होना

2. बार-बार टॉयलेट जाने की जरूरत महसूस होना

3. रुक-रुक यूरिन डिसचार्ज होना

4. यूरिन के साथ ब्लड आना

5. पेट के निचले हिस्से या कमर में दर्द

बचाव

1. व्यक्तिगत सफाई का ध्यान रखें

2. ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं

3. मिर्च-मसालों का सेवन न करें

4. विटमिन सी में कई ऐसे तत्व होते हैं, जो यूटीआई फैलाने वाले बैक्टीरिया को नष्ट करने में सहायक होते हैं। अत: इस समस्या से बचने केलिए विटमिन सी युक्त फलों जैसे नीबू, संतरा, मौसमी आदि का सेवन करें।

5. हमेशा कॉटन के थॉन्ग्स पहनें।

6. इस बात का ध्यान रखें कि आपके घर का टॉयलेट हमेशा साफ रहे।