ग्लोबल देसी फैशन

गर्ल नेक्स्ट डोर - ग्लोबल देसी लुक
इस कलेक्शन में बाटिक प्रिंट्स और पैचवर्क को प्रमुखता से प्रयोग किया गया। रंगों के एक्सपेरिमेंट में डिजाइनर ने कलात्मकता का पूरा परिचय दिया है। चटख रंगों के साथ कंटेंपरेरी कट्स के प्रयोग वाली यह ड्रेस प्रोफेशनल और कॉलेज-गोइंग लडकियों के लिए उपयुक्त है। ये ड्रेसेज कॉटन फैब्रिक्स से डिजाइन की गई हैं जो इन्हें पहनने में और भी ज्यादा आरामदायक बनाता है। इस तरह के कलरफुल आउटफिट्स को रात की पार्टीज में भी आराम से कैरी किया जा सकता है। हेवी सिल्वर एक्सेसरीज ऐसे आउटफिट्स को बडी खूबसूरती से कॉम्प्लीमेंट करते हैं और देते हैं आपको ग्लोबल देसी लुक।

बोल्ड एंड ब्यूटिफुल
आजकल बोल्ड एंड ब्यूटिफुल का कॉन्सेप्ट बेहद पॉपुलर है और डिजाइनर ने इसे अपने क्रिएशन में बख़्ाूबी उतारा है। ब्लैक जैसे बोल्ड रंग पर चिकन की कढ़ाई और मिरर वर्क के साथ डिजाइनर ने काफी एक्सपेरिमेंट किया है। शॉर्ट कुर्ती जैसे रेगुलर आउटफिट को फैंसी टाइट्स या जींस के साथ टीम करके एक अलग और आकर्षक लुक तैयार किया जा सकता है। बात एक्सेसरीज की करें तो बोल्ड एंड ब्यूटिफुल लुक के लिए चंकी ज्यूलरी उपयुक्त है। गर्ल नेक्स्ट डोर इस कलेक्शन में बाटिक प्रिंट्स और पैचवर्क को प्रमुखता से प्रयोग किया गया। रंगों के एक्सपेरिमेंट में डिजाइनर ने कलात्मकता का पूरा परिचय दिया है। चटख रंगों के साथ कंटेंपरेरी कट्स के प्रयोग वाली यह ड्रेस प्रोफेशनल और कॉलेज-गोइंग लडकियों के लिए उपयुक्त है। ये ड्रेसेज कॉटन फैब्रिक्स से डिजाइन की गई हैं जो इन्हें पहनने में और भी ज्यादा आरामदायक बनाता है। इस तरह के कलरफुल आउटफिट्स को रात की पार्टीज में भी आराम से कैरी किया जा सकता है। हेवी सिल्वर एक्सेसरीज ऐसे आउटफिट्स को बडी खूबसूरती से कॉम्प्लीमेंट करते हैं और देते हैं आपको ग्लोबल देसी लुक।

हिप्पी लुक
इस लुक के लिए डिजाइनर ने कट्स और ड्रेप्स के साथ बेहतरीन प्रयोग किए हैं। मिक्स एंड मैच के कॉन्सेप्ट पर आधारित ये आउटफिट्स खूबसूरत एंब्रॉयडरी को दर्शाते हैं। ये ट्यूनिक्स कॉलेज गोइंग लड़कियों के लिए आदर्श हैं। फ्यूजन के इस जमाने में हिप्पी लुक आजमाना बेहद आसान हो जाता है, क्योंकि इसमें कलर को-ऑर्डिनेशन से ज्यादा स्टाइल और कंफर्ट जरूरी होता है। ग्लोबल देसी का कॉन्सेप्ट भी कुछ ऐसा ही है। गर्ल नेक्स्ट डोर इस कलेक्शन में बाटिक प्रिंट्स और पैचवर्क को प्रमुखता से प्रयोग किया गया। रंगों के एक्सपेरिमेंट में डिजाइनर ने कलात्मकता का पूरा परिचय दिया है। चटख रंगों के साथ कंटेंपरेरी कट्स के प्रयोग वाली यह ड्रेस प्रोफेशनल और कॉलेज-गोइंग लडकियों के लिए उपयुक्त है। ये ड्रेसेज कॉटन फैब्रिक्स से डिजाइन की गई हैं जो इन्हें पहनने में और भी ज्यादा आरामदायक बनाता है। इस तरह के कलरफुल आउटफिट्स को रात की पार्टीज में भी आराम से कैरी किया जा सकता है। हेवी सिल्वर एक्सेसरीज ऐसे आउटफिट्स को बडी खूबसूरती से कॉम्प्लीमेंट करते हैं और देते हैं आपको ग्लोबल देसी लुक।

एथनिक लुक

ग्लोबल देसी कलेक्शन तैयार करते समय डिजाइनर ने उन लोगों का भी विशेष ध्यान रखा है जिन्हें अपने ट्रेडिशनल अंदाज से प्यार है और एक्सपेरिमेंट करने में हिचक है। एथनिक प्रिंट्स को बड़ी खूबसूरती से कंटेंपरेरी कट्स और मॉडर्न लुक में ढाला है। को-ऑर्डिनेटर रिंकू वर्मा