महिला वैज्ञानिक स्कॉलरशिप


देश भर में महिला वैज्ञानिकों को बढावा देने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी, भारत सरकार ने महिलाओं को स्कॉलरशिप देने की योजना बनाई है। इसका उद्देश्य साइंस, इंजीनियरिंग और मेडिसिन में हो रही वैज्ञानिक खोज और शोध में महिलाओं को बढावा देना है। इसके तहत प्रतिभाशाली महिलाओं को चुनकर एक वर्ष की ट्रेनिंग दी जाएगी। टेक्नोलॉजी इन्फॉरमेशन के पेटेंट फेसिलिटेटिंग सेंटर (पीएफसी), फॉरकास्टिंग ऐंड असेसमेंट काउंसिल (टीआईएफएसी) भी इसमें को-ऑर्डिनेट करेंगे।

योग्यता

कैंडिडेट भारतीय नागरिक हो।

साइंस में मास्टर डिग्री/फिजिकल साइंस, केमिकल साइंस, लाइफ साइंस में पीएचडी/इंजीनियरिंग, मेडिसिन, फार्मास्युटिकल साइंस, वेटेरिनरी साइंस में से बैचलर या मास्टर डिग्री।

हायर क्वालिफिकेशन वाले कैंडिडेट्स को प्राथमिकता दी जाएगी।

कम्प्यूटर डेटाबेस, नेट सर्फिग की जानकारी आवश्यक है।

31 अक्टूबर 2009 तक उम्र 50 वर्ष से अधिक न हो।

रिसर्च, प्रोजेक्ट रिपो‌र्ट्स तैयार करने का भी अनुभव हो।

आवेदन

एप्लीकेशन फॉर्म और इसके फॉर्मेट की सूचना दिसंबर की शुरुआत में प्रतिष्ठित अखबारों में दी जाएगी।

एप्लीकेशन फॉर्म अधूरा नहीं होना चाहिए।

यदि आपके पास डिटेल्स उपलब्ध नहीं है, तो कॉलम के सामने नॉट एप्लिकेबल/निल लिखें।

एप्लीकेशन फॉर्म में अपना साइन जरूर करें। बिना साइन किया हुआ एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाएगा।

आवेदन पत्र को डाक से भेजें। ई-मेल या फैक्स स्वीकृत नहीं किए जाते।

लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के लिए किसी एक कॉर्डिनेशन सेंटर का चुनाव करें। यदि आपका चुनाव हो जाता है, तो वह सेंटर आपकी ट्रेनिंग की व्यवस्था करेगा।

सुविधा

एमएससी/बीटेक/एमबीबीएस/बीफार्मा वाले कैंडिडेट को 12,500 रुपये प्रति महीने दिए जाएंगे।

पीएचडी/एमटेक/एमफार्मा/एमएस/ एमडी/एम9 वीएससी वाले कैंडिडेट को 17,500 रुपये महीने दिए जाएंगे।

लॉ फ‌र्म्स, नॉलेज प्रोसेसिंग ऑर्गनाइजेशंस और विभिन्न सरकारी एजेंसियों द्वारा 10 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी।

कोऑर्डिनेशन सेंटर्स, चेन्नई, सेंटर फॉर कोऑपरेशन इन साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी एंड डेवलपिंग सोसाइटीज गांधी मंडपम रोड, दिल्ली

पेटेंट फेसिलिटेटिंग सेंटर, टेक्नोलॉजी इंर्फोमेशन, फॉरकास्टिंग ऐंड असेसमेंट काउंसिल विश्वकर्मा भवन, ए-विंग, शहीद जीत सिंह मार्ग, खडगपुर कंटिन्यूइंग एजूकेशन प्रोग्राम , पुणे यूनिट फॉर रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट ऑफ इन्फॉरमेशन प्रोडक्ट्स,काउंसिल ऑफ साइंटिफिक ऐंड इंडस्ट्रियल रिसर्च, जोपासना, 85/1, पुणे

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चुनाव होगा। नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और पुणे में लिखित परीक्षा आयोजित होगी। अधिक जानकारी के लिए www.tifac.org.in देख सकते हैं।

टीआईएफएसी

टेक्नोलॉजी इन्फॉरमेशन, फोरकास्टिंग ऐंड असेस्मेंट काउंसिल (टीआईएफएसी) एक स्वायत्त संस्था है, जो वर्ष 1988 में डिपार्टमेंट ऑफ साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी के अंतर्गत स्थापित हुई है। यह देश भर में होने वाली वैज्ञानिक खोजों और अनुसंधानों को प्रोत्साहित और संचालित करती है।

स्मिता

smita@nda.jagran.com